कुर्था,अरवल। कुर्था में प्रीपेड मीटर में बिजली बिल अधिक आने एवं गड़बड़ी होने को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर बुधवार सुबह से ही विधुत विभाग व स्मार्ट प्रीपेड कंपनी के अधिकारी वार्ता को लेकर कुर्था थाना पहुंचे। जहां उपभोक्ताओं की समस्या को जानने व उनको समझाने के लिए उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं को बुलाया गया। जहां बिजली विभाग के सहायक अभियंता इमरान अंसारी, बीडीओ निशा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, कनीय अभियंता सूरज कुमार, इंटेली स्मार्ट कंपनी के एक्सक्यूटिव कुणाल कुमार, कमलेश कुमार, प्रीपेड मीटर वेंडर माँ विंध्यवासिनी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रजीत कुमार उनकी समस्या से रूबरू हुए और उनको हो रही भ्रांति से अवगत कराया।
हालांकि इस दौरान एक दो उपभोक्ता ही संतुष्ट हो पाए ज्यादातर उपभोक्ता की नाराजगी बनी रही। सुबह में उपभोक्ताओं से वार्ता विफल साबित हुआ और बिजली कार्यालय के सामने उन्होंने अपना विरोध जताया। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वापसी, बिजली दर में वेतहासा वृद्धि की वापसी, बिजली की आंख मिचौली बंद करने आदि मांगों को लेकर बिजली उपभोक्ता संघ कुर्था के बैनर तले बिजली कार्यालय कुर्था पर बिजली उपभोक्ताओं का एक विशाल प्रदर्शन किया गया। तीन चार सौ की संख्या में महिला, पुरुष,युवा एवं विद्यार्थी शामिल हुए। इससे पहले सभी उपभोक्ता सूर्य मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए और वहीं से सुसज्जित व अनुशासित तरीके से जुलूस की शक्ल में विद्रोही चौक से पूरे कुर्था बाजार होते हुए बिजली कार्यालय पर पहुंचे, जहां स्मार्ट मीटर वापस लो, पुराने मीटर वापस लगाओ आदि गगन भेदी नारों के माध्यम से विरोध जताया।
बिजली कार्यालय पर एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को लूटने का मशीन है, जब से यह मीटर लगा है तब से तमाम उपभोक्ता इस मीटर के आर्थिक शोषण की मार से बेहाल हैं तथा वे भारी चिंता में है और हमेशा सोचते रहते हैं कि कब मेरा पैसा खत्म हो जाएगा और घर अंधेरे में डूब जाएगा, पुराने मीटर की अपेक्षा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में दोगुना-तिगुना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है, यह मीटर जी का जंजाल बन गया है, और उपभोक्ता काफी आक्रोश में है, वे चाहते हैं कि जीतना जल्दी हो यह मीटर हट जाए, और पहले वाला मीटर फिर से लग जाए।
हालांकि विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस भी चौकस थी बीडीओ निशा कुमारी,अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार, दिलीप कुमार, एएसआई चंद्रदेव महतो शंभु शाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन कई पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ साथ चल रहे थे जहां बिजली ऑफिस के बाउंड्री वॉल के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। सिर्फ 8 लोगों की टीम को ज्ञापन देने के लिए सहायक अभियंता इमरान अंसारी से मिलने की अनुमति दी गई जिसके आलोक में आठ सदस्यी टीम ने उपभोक्ताओं से संबंधित समस्या से रूबरू कराया।
जहां, बिजली विभाग के सहायक अभियंता इमरान अंसारी ने प्रतिनिधि मंडल से तीन दिनों के अंदर 10 उपभोक्ताओं की लिस्ट मांगी जहां प्रीपेड मीटर व सामान्य मीटर लगाकर दोनों की रीडिंग से उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर सकें। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा की एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगे पूरी न हुई तो हमलोग आगे जोरदार, मजबूत,ताकतवर आंदोलन करेंगे। जुलूस को अवधेश यादव रूपेश कुमार,आदित्य कुमार, रमेश कुमार,संजीत कुमार, सुनील चौधरी, फातिमा खातून,रुन्ति देवी आदि ने संबोधित किया।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट