जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बेटे रॉकी यादव को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक स्पीड पोस्ट पत्र के द्वारा दी गई है। पत्र के मिलने के बाद पूर्व एमएलसी ने इसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूर्व एमएलसी के पुत्र रॉकी यादव ने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में उतरने के लिए अपना दावा पेश किया है। माना जा रहा है कि इसी के बाद यह धमकी उन्हें और उनकी मां को पत्र के माध्यम से दी गई है।
इधर पुलिस ने पूर्व एमएलसी को धमकी के मामले में जांच शुरू कर दी है। धमकी भरी पत्र मनोरमा देवी को दो दिन पहले स्पीड पोस्ट से मिला था। इसके बाद उन्होंने रामपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पत्र में लिखा गया है कि—’बड़ा धमाका होगा… आपकी गतिविधियों पर नजर है…आदि—आदि। पत्र को पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट किया गया है और भोजने वाले के नाम और पता में राजेंद्र नगर निवासी सुशील कुमार लिखा हुआ है।