मोतिहारी : धान के खेत में युवक 21 वर्षीय युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। युवक इंटर में पढाई करता था। उसका शव उसके घर से महज 700-800 मीटर की दूरी से ही मिला। घटना मोतिहारी के घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है। शव मिलने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई उसके बाद तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोईया गांव निवासी रामजी साह के पुत्र 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। विकास मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करता था। विकास का शव को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ टोला स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप धान के खेत से बरामद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चाकू से गोदकर हत्या की गई है। मृतक के भाई ने बताया कि शाम को वो दोनों जन्माष्टमी का मेला देखकर लौटे और 11 बजे तक मोबाइल चलाया। इसके बाद सोने चले गए। सुबह में पता चला कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है। उसके भाई का शव घर से महज 700-800 मीटर की दूरी पर मिला है। हत्या के कारण का पता नहीं चला पाया।
वहीँ, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ टोला के सरकारी स्कूल के पास धान के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द मामला का खुलासा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।