नीतीश सरकार ने संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने के लिए होने वाली नियुक्ति परीक्षा में पीटी और मुख्य परीक्षा में विशेष छूट देगी। संविदा कर्मियों को अधिकतम उम्र सीमा और कार्य अनुभव के आधार पर यह छूट प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पूर्व में लिए गए निर्णय को लेकर एक स्पष्टीकरण सभी संबंधित विभागों को जारी किया है। इसमें नियमित नियुक्ति को लेकर संविदा कर्मियों के अधिकतम उम्र सीमा और कार्य अनुभव के आधार पर लाभ देने की बात कही गई है।
दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नियोजित कर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए अपनाए जाने वाले विस्तृत प्रावधान और प्रक्रिया को लेकर तीन साल पहले एक आदेश जारी किया था। उसी को लेकर कई विभागों ने उसमें जरूरी संशोधन किया। लेकिन कई विभागों ने सामान्य प्रशासन विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा था। नियमित नियुक्ति के चयन की प्रक्रिया के तहत छूट दोनों परीक्षाओं में दी जाए या मात्र पीटी परीक्षा में दी जाए। इसी को लेकर मार्गदर्शन मांगे जाने के बाद सामान्य प्रशासन ने सभी विभागों को अपना नया मंतव्य भेजा है।