अरवल -हक दो-वादा निभाओ अभियान में करपी प्रखंड मुख्यालय पर धरना,प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद ने की। धरना में अरवल के विधायक कॉमरेड महानंद सिंह उपस्थित थे। धरना को संबोधित करते अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना कराया था जिसका स्थिति स्पष्ट हुआ की 94 लाख से ज्यादा लोग 6 हजार से कम आय के है।
विधान सभा में मुख्य मंत्री ने घोषणा किए थे 94 लाख से कम आय वाले को जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए दो लाख रूपया अनुदान दिया जाएगा। लेकिन अभी तक किसी गरीब को नही मिला है। सरकार की दोहरी चरित्र को समझना होगा ,एक तरफ घोषणा करती तो दूसरी तरफ 70 हजार से नीचे किसी का आय नही बन रहा है।सभी प्रखंडों में वैसे परिवारों को सूची है जिसका सर्वे हुआ है, सरकार गरीबों को हक दे और अनुदान राशि देकर अपना वादा निभाए।
उन्होंने कहा कि जिले के रामापुर,खजुरी, नगला मुसहरी, केयाल समेत दर्जनों गांवों है जहां गरीब-भूमिहीन आहार, पोखर, गैरमाजरुआ जमीन पर दशकों से घर बना कर रह रहे है लेकिन 5 डिसमिल जमीन तो क्या अभी तक बासगीत पर्चा नही मिला है, जबकि न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार ने घोषणा की थी। सरकार इन सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन , बासगीत पर्चा एवं पक्का मकान देकर वादा निभाए। धरना ,प्रदर्शन में करपी प्रखंड के पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता के साथ सभी पंचायत से सैकड़ो की संख्या में गरीब – भूमिहीन परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट