बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराईबाग गांव में नवनिर्मित शौचालय के टंकी के सेंटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत की हृदय विदारक घटना के बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राजद के टीम के साथ पुराई बाग गांव पहुंचकर मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं कहा कि इस दुख के घड़ी में पूरे राष्ट्रीय जनता दल आपके साथ खड़े हैं।
साथ ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से हम लोग बात किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए निवेदन किया है। हालांकि घटना तो घट चुकी इसे वापस तो नहीं लौटाया जा सकता है, लेकिन विपरीत परिस्थिति में हम लोगों की संवेदना आप सबों के साथ है।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि मृतकों के परिजनों की इस दुः ख की घड़ी में हर समय मेरा सहयोग और साथ रहेगा। लल्लू मुखिया ने कहा कि हम हर संभव इस दुः खद समय में सहयोग के लिये तैयार हैं और हमें जैसे ही पता चला फ़ौरन यहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान, रवि रंजन समेत कई स्थानीय नेता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट