मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई छापे का डर दिखा साइबर ठगों ने गया के मशहूर डॉक्टर एएन राय से करीब साढ़े 4 करोड़ की ठगी कर ली। सइबर ठगों का गिरोह पिछले कुछ दिनों से उन्हें फोन पर ईडी और सीबीआई का डर दिखा रहा था। डर और दबाव में आकर डॉक्टर साहब ने जब ठगों द्वारा बताए गए खाते में 4 करोड़ 40 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिये, तब उन्हें कॉल करने वालों की सत्यता पर संदेह हुआ। उसके बाद डाक्टर साहब ने गया साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार साइबर ठगों का गिरोह कुछ दिनों से लगातार गया के चर्चित डाक्टर एएन राय को फोन कर रहा था। कॉल रिसिव करने पर गिरोह के सदस्यों ने कहा कि हमलोग सीबीआई से हैं। आपके खाते में बहुत पैसा है। मुम्बई में भी आपका बैंक एकाउंट है। आप पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। अगर बचना है तो पैसा इस खाते में भेज दो, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो।
साइबर गिरोह के लोगों की इस बात से डॉक्टर एएन राय डर गए और उन्होंने 4 करोड़ 40 लाख रुपए साइबर गिरोह के द्वारा दिए गए खाते में ट्रांसफर कर दिये। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की। गया एसएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया है और शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगों का आंध्र, दिल्ली और अन्य राज्यों में बड़ा नेटवर्क इसमें संलिप्त है। फिलहाल पुलिस ने 4 करोड़ 40 लाख में से करीब 58 लाख रुपए बैंक से कहकर होल्ड पर करवा दिया है।