बाढ़ : पटना जिला का सर्वाधिक प्राचीन एवं महत्वपूर्ण बाढ़ थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को देर शाम को अपना कमान संभाल लिया है, कर्मठ एवं क्राइम कंट्रोल के माहिर निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार नव पद स्थापित थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को कमान सौंप कर अपने नवपदस्थापना मनेर थाना का कमान संभालने के लिये रवाना हो गये हैं।
इस अवसर पर बाढ़ के कई पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ तथा माला पहनाकर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष का अभिनंदन और स्वागत किया तो वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के साथ बीताये पल एवं उनके कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें भावपूर्ण विदाई पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित करते हुये किया। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गायमाता, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी, युवा व्यवसायी निखिल कुमार सहित सभी राजनैतिक दलों एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के दर्जनों लोगों के अलावे आम लोगों ने भी प्रदीप कुमार के कार्यकाल की काफी सराहना की।
वहीं नये थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा हर फरियादि को न्याय और सम्मान दिलाने में बाढ़ पुलिस सदैव तत्पर रहेगी और अपराधी या अपराध करने बालों पर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। ज्ञात हो कि प्रदीप कुमार को मनेर में थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर एडिशनल एसएचओ साधना कुमारी, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मंटू कुमार शर्मा, बेबी कुमारी, नंदकिशोर शर्मा, नंदकिशोर पांडेय, संजीत महाराज सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट