नवादा : यातायात पुलिस की काली करतूत से व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भड़क उठे हैं। गाड़ी किसी और की जुर्माना किसी और पर? जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संतशरण शर्मा के अनुसार अधिवक्ता संतोष कुमार कुशवाहा की मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27 आर 4635 दिनांक 20/8/2024 को दिन भर न्यायालय परिसर में लगा था। यातायात पुलिस दूसरी गाड़ी का फोटो लगाकर उनके नाम से जुर्माना लगा मोबाइल मैसेज भेज दिया।
उन्होंने यातायात पुलिस के कार्यों की निन्दा करते हुए एसपी से मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही न्यायालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
भईया जी की रिपोर्ट