पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के मनन मिश्र ने आज बुधवार को बिहार से खाली हुई राज्यसभा की दो सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल किया। खाली हुई इन दो राज्यसभा सीटों में से एक राजद की तो दूसरी बीजेपी की है। कुशवाहा और मनन मिश्र के नामांकन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित एनडीए के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे।
राज्यसभा के लिए चुनाव 3 सितंबर को
राज्यसभा के लिए चुनाव 3 सितंबर को होगा तथा इसमें एनडीए के दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। राजद की मीसा भारती और भाजपा के विवेक ठाकुर के लोकसभा सांसद चुने जाने से राज्यसभा की ये दोनों सीटें खाली हुईं थी। मीसा की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार हैं, वहीं विवेक ठाकुर की सीट पर बीजेपी कोटे से वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र ने पर्चा भरा है। राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा 4 साल और मनन मिश्र 2 साल के लिए कार्यकाल संभालेंगे।