-21अगस्त भारत बंद को लेकर जनसंपर्क तेज ,घर -घर जाकर लोगों से किया अपील
नवादा : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने इसका विरोध किया है। 21 अगस्त को आयोजित भारत बंद आंदोलन को उन्होंने समर्थन दिया है और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी आरंभ कर दी है । मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डीसी के नेतृत्व में बंद के रोज नवादा में सुबह 8 बजे से बड़ी रैली निकालने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर लगातार बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को बंद का समर्थन का अपील किया जा रहा है।
अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डीसी ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त को आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले के विरोध में अनु. जाति, जनजाति के समुदायों में घोर असंतोष व आक्रोश है। यह फैसला सामाजिक असमानता को बढ़ाने वाला है।
उन्होंने कहा आज जो भी राजनीतिक पार्टी इस मुहिम को कमजोर समझ रहा है, वो अपना भ्रम तोड़ दें क्योंकि आप जिस समाज के वोट को लेकर पार्लियामेंट गए हैं, वही समाज आपको नीचे लेकर जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में हमारी प्राथमिकता पहले है और हमें बांटने की कोशिश नाकाम होगी और हजारों लाखों की संख्या में पूरे जिले को शांति पूर्ण तरीके से बंद करने का आह्वान किया और कहा कि जो जहां है, वहीं बंद करे।
बंद के समर्थन में विनोद कुमार ने जनसंपर्क के दौरान कहा 21 अगस्त को एससी-एसटी समुदाय के मिलने वाले आरक्षण और क्रीमी लेयर वर्गीकरण को लेकर नवादा में भारत बंद के समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से एससी /एसटी के लोग ,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अनुसूचित जाति /जनजाति संघर्ष मोर्चा के लोग भाग लेंगें । सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन ने बताया कि आज जो देश के हालात हैं, वो बांग्लादेश की तर्ज पर काम कर रहा है ताकि देश में अराजकता का माहौल पैदा हो इसलिए सरकार वैसा काम ही क्यों करती है, जिसमें देश के नागरिकों के बीच उलझन पैदा हो सके।
भईया जी की रिपोर्ट