अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य समारोह स्थल इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को विभिन्न निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन स्टॉल को त्वरित रूप से निर्माण करने हेतु निदेशित किया गया।
उनके द्वारा नजारत उप समाहर्ता को सभी आगन्तुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा लाईटिंग एवं साउंड की समुचित व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृतिक पदाधिकारी को मुख्य समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चुनाव हेतु निदेशित किया गया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्थापना दिवस से संबंधित फ्लैक्स अधिष्ठापित करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी को पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निदेशित किया गया। 20 अगस्त जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल, सब्जी बाजार में सुबह 6 से 7 बजे के बीच श्रम दान किया जायेगा। तदोपरांत सुबह 7 से 8 बजे के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बालिका उच्च विद्यालय से लेकर इंडोर स्टेडियम अरवल तक प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी। 9 से 12 बजे के बीच इंडोर स्टेडियम अरवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं रंगोली, चित्रकला, भाषण का आयोजन किया जायेगा। मुख्य समारोह संध्या 4 बजे से इंडोर स्टेडियम अरवल में आयोजित की जायेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट