Patna: कोलकता महिला डॉक्टर रेप केस और मर्डर को लेकर आज के अपडेट्स कुछ इस प्रकार है:-
- CBI टीम क्राइम सीन पर 3D लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे।
- CBI ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया।
- CBI ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे।
- 16 अगस्त को कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों की हड़ताल का सातवां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप रहीं।
- आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।
दरअसल पूरी घटना कुछ इस प्रकार से है…
कोलकाता में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना से डॉक्टरों में जबरदस्त आक्रोश है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में 14 अगस्त को अस्पताल में तोड़फोड़ करने को लेकर ममता सरकार से सवाल किए. हाईकोर्ट ने ममता सरकार से कहा है कि अस्पताल बंद कर दो, सारे मरीज कम से कम सुरक्षित रहेंगे. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब भीड़ अस्पताल में पहुंची तब आप क्या कर रहे थे. इसपर सरकार ने कहा कि भीड़ को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी.
14 अगस्त को 7 हजार लोगों की भीड़ ने अस्पताल पर हमला क्यों किया इसे लेकर अब तक कोई बात सामने नहीं आई है. इसके अलावा पीड़िता के साथ रेप में कितने लोग शामिल थे इसे लेकर भी संदेह है. क्योंकि पुलिस, सरकार, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तीनों अलग-अलग कहानियां बयां कर रहे हैं. इस बीच कई सवाल उठ रहे हैं कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ ये घटना होने के बाद भी अब तक उस अस्पताल के सेमिनार हॉल को सील क्यों नहीं किया गया?
मृतका के परिवार वालों ने इस वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक जताया है. परिवार ने कहा कि इसमें सहकर्मी भी शामिल हो सकते हैं. शक की सूई उस फूड डिलीवरी ब्वॉय पर भी है जिसने आखिरी बार पीड़िता और उनके दोस्तों को खाना डिलीवर किया था. पीड़िता का पेल्विक गर्डल टूटा हुआ था, डॉक्टरों की माने तो ऐसा रेप की स्थिति में नहीं होता है. पेल्विक गर्डल का टूटना भी इस बात की ग्वाही देता है कि अपराध में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला डॉक्टर की मौत का समय सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच का है. पीड़िता के निचले और ऊपरी होंठ, नाक, गाल और निचले जबड़े सहित शरीर पर बाहरी चोटें थीं. उसकी खोपड़ी की टेम्पोरल हड्डी पर चोट और उसके अगले भाग पर खून जमने की भी जानकारी दी गई है. पीड़िता के मुंह को बंद कर दिया गया था और उसका सिर दीवार से सटा दिया गया था, ताकि वह मदद के लिए चीख-पुकार नहीं मचा पाए.
उसके चेहरे पर चश्मे का शीशा धंस चुका था
उसके चेहरे पर चश्मे का शीशा धंस चुका था, जिससे साबित होता है कि उसके चेहरे पर बार-बार मारा गया. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कई बार पेनिट्रेशन होने के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से 150 ग्राम लिक्विड निकला है जो कई लोगों के रेप करने का सबूत देता है.
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट