सर्पदंश के कारण आठ वर्षीय आयुष कुमार की मौत
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी 8 वर्षीय आयुष कुमार की सर्पदंश से मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम वह अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच विषैला सर्प ने डस लिया । स्वजनो के द्वारा इसे सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिवार के लोगों के द्वारा झाड फूंक का भी सहारा लिया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। वह मध्य विद्यालय आनंदपुर में चौथा क्लास में पढ़ता था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवबली राम ने बताया कि छात्र पढ़ने में काफी तेज था। प्रतिदिन विद्यालय आता था। इसके इस असामायिक निधन से विद्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 2 मिनट का मौन रख विद्यालय परिवार के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विद्यालय शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया गया। इस घटना से गांव में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मातम में बदल गई। स्वजनो का रोते-रोते बुरा हाल है।
स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक के परिवार को दी सांत्वना
करपी,अरवल : बंसी थाना क्षेत्र के मुन्ना गंज गांव में जाकर स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक 69 वर्षीय जगदीश यादव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। जगदीश यादव की मौत हाई टेंशन बिजली के पोल के स्टेक के संपर्क में आने से हो गई । मृतक नेनुआ नाला में स्नान कर अपने घर लौट रहे थे इस क्रम में यह घटना घटी।विधायक ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह देखा जा रहा है कि कहीं पोल टेढ़ा है तो कहीं बिजली का तार एकदम नीचे से गुजर रहा है।
इस प्रकार अन्य कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है। बिजली विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही का परिणाम है कि लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। विधायक ने ने मृतक के परिवार जनों को दुख कि ईस घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी। सरकार के द्वारा मिलने वाली हर संभव सहायता को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, राजद नेता दयानंद प्रसाद यादव, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता तथा गांव के लोग उपस्थित थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया पौधारोपण
अरवल – सतीश चन्द्र दुबे, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कोयला एवं खान मंत्रालय, भारत सरकार का आगमन आज अरवल जिले में हुआ। इस दौरान जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बुके एवं पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट