अरवल – पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छवाँ पुण्यतिथि तुलसी गार्डन परिसर बहादराबाद में मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहे इस दौरान इन्होंने सभी दलों के साथ राजनीतिक संबंध प्रगाढ़ करते हुए देश को आगे बढ़ने का कार्य किया।
इसी कड़ी में इन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को आकार देकर देश के विकास में चार चांद लगाने का कार्य किया इन्होंने पोखरण परमाणु प्रशिक्षण कार्य विश्व को भारत की मजबूती का संदेश देने का कार्य किया।हालांकि उसके बाद कई देशों ने भारत पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए लेकिन इन्होंने अपने दृढ़ प्रतिज्ञा और साहस का परिचय देते हुए देश के सर्वांगीण विकास को रुकने नहीं दिया जब वे संसद में खड़े होकर भाषण देते थे तो उसे समय सभी सदस्य उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते थे और आत्मसात करते थे आज के दिन में भी विरोधी दल के लोग भी उनकी प्रशंसा करने में नहीं थकते हैं।
उनके बताए रास्ते पर चलकर ही देश को विकसित किया जा सकता है इस अवसर पर पूर्व महामंत्री श्रीकांत शर्मा अरवल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा भयुमो जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी पिछड़ा प्रकोष्ठ के चंद्रभूषण चंद्रवंशी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट