पटना : मोकामा के पूर्व विधायक, बाहुबली अनंत सिंह को आज पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। अनंत सिंह के पैतृक घर से एके 47 राइफल, गोलियां और 2 ग्रेनेड की कथित बरामदगी के बाद से वो जेल में बंद थे। आज यानी कि बुधवार को न्यायमूर्ति चंद्र शेखर झा की अदालत ने उनके घर से एके-47 राइफल, कारतूस और 2 ग्रेनेड की बरामदगी मामले में साबुत के अभाव की कमी के कारण उन्हें बरी कर दिया। अनंत सिंह के बरी होने की खबर के बाद लालू के लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मीडिया से बात करते हुए लालू के लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अनंत सिंह पहले जब नीतीश कुमार जी के साथ नहीं थे तो अपराधी थे, आज उनके साथ हैं तो मुक्त हो गये। इसमें कौन सी बड़ी बात है। आगे उन्होंने कहा कि लोग तो साफ़ देख रहे हैं कि नीतीश जी कहां किसी को बचाते या फंसाते हैं, यह कहने वाली बात नहीं है। मालूम हो कि अनंत सिंह के पैतृक घर से एके 47 राइफल, गोलियां और 2 ग्रेनेड की कथित बरामदगी हुई थी लेकिन आज सबूत के कमी के कारण से उनको रिहा कर दिया गया।