नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पंचायत के तीन वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 और 10 के अध्यक्ष और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
मामला मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना राशि गबन से जुड़ा है।आलाधिकारियों के निर्देश पर पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पंचायत सचिव के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 267/ 24 दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की जा रही है।
दर्ज प्राथमिकी में पंचायत सचिव ने कहा है कि वार्ड 1, 2 और 10 के वार्ड क्रियान्वन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की राशि गबन करने के संबंध में परिवाद पत्र प्राप्त हुआ था। इसके आलोक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने जांच की थी, जिसके बाद बीपीआरओ ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया।
उन्होंने वार्ड संख्या 1 में 18 लाख 76 हजार 94 रुपये, वार्ड 2 में 2 लाख 1609 रुपये और वार्ड 10 में 15 लाख 78 हजार 424 रुपये गबन होने की प्रतिवेदन समर्पित किया है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
वार्ड 1 के अध्यक्ष नारदीगंज प्रखंड के चिरैया गांव निवासी मोगिया देवी और सचिव जानकी विगहा के राहुल कुमार, वार्ड 2 के अध्यक्ष गोतरायन गांव निवासी वासुदेव मांझी व सचिव मुकेश कुमार और वार्ड 10 के अध्यक्ष ननौरा गांव निवासी शांति देवी और सचिव परशुराम रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
भईया जी की रिपोर्ट