नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर गांव के जितेन्द्र मांझी का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक 29 वर्षीय सरयू मांझी का पुत्र जमुनिया गांव का रहने वाला था। प्रतिदिन मवेशी चराने जंगल जाया करता था। रविवार की देर शाम पशु घर आ गया लेकिन वह नहीं आया। परिजन खोजबीन आरंभ किया लेकिन पता नहीं चल सका।
सुबह करीब पांच किलोमीटर दूर तिलैया नदी परनाडाबर पुल के पास लोगों की नजर शव पर पड़ी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने शव को बरामद किया। मृतक के पिता सरयू मांझी के द्वारा पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया जायेगा।
भईया जी की रिपोर्ट