राजधानी पटना स्थित BPSC दफ्तर के बाहर आज सोमवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस लाठीचार्ज में छात्रनेता समेत में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। अभ्यथी बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वन कैंडिडेट, वन रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए वे आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे। छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन जुलूस पर पुलिस ने आयोग कार्यालय पहुंचने से पहले ही लाठीचार्ज कर दिया।
वन कैंडिडेट, वन रिजल्ट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुलिस ने जख्मी छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया है। छात्रों ने बताया कि शिक्षक बहाली फेज 1 और फेज 2 में मल्टीपल रिजल्ट दिया गया। इसके कारण काफी सीटें खाली रह गईं। वह चाहते हैं कि तीसरे फेज की शिक्षक बहाली में ऐसा ना हो। इसलिए वह लोग वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
अगस्त महीने के अंत तक टीआई 3 रिजल्ट
विदित हो कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट इसी अगस्त महीने के अंत तक निकलने की संभावना है। आयोग सूत्रों की माने तो स्वतंत्रता दिवस के बाद परीक्षा का आंसर की जारी होना शुरू हो जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने यह भी मांग किया कि रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाए क्योंकि रिजल्ट के बाद काउंसलिंग होने से हजारों सीटें वैकेंसी में खाली रह जाती हैं। तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 87774 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।