पटना जंक्शन पर बीती देर रात रांची से आई वंदेभारत ट्रेन से उतरे एक यात्री से आरपीएफ ने 50 लाख कैश जब्त किया है। संदेह होने पर आरपीएफ ने युवक को रोका। उसके पास एक लाल रंग का भारी बैग था। जब बैग खोलकर देखा गया तो वह 500 के नोटों की गड्डी से भरा हुआ था। गिनती की गई तो 50 लाख कैश होने की जानकारी मिली जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचना दी गई।
पुलिस को पी ठाकुर की तलाश जिसे देने थे पैसे
जानकारी के अनुसार युवक रांची से ये पैसे लेकर पटना जंक्शन आया था। उसने अपना नाम बजरंग ठाकुर बताया और कहा कि वह झारखंड के पतरातु का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह सूटकेस में रखे पैसे का मालिक नहीं है। यह पैसा एक कोयला व्यापारी पी ठाकुर का है। आरपीएफ टीम मोबाइल चोरी की घटना के बाद जंक्शन पर सर्च अभियान चला रही थी जिस दौरान युवक पकड़ा गया।
पतरातु का रहने वाला है युवक बजरंग ठाकुर
युवक ने पुलिस को बताया को उसे रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना आने को कहा गया था। पटना जंक्शन के बाहर पी ठाकुर उससे यह सूटकेस लेने वाला था। बदले में उसे पांच हजार रुपये और आने-जाने का खर्चा वह देता। अब पुलिस इस पी ठाकुर की तलाश कर रही है। हैंडलर बजरंग कुमार से आरपीएफ, जीआरपी और आयकर की टीम पूछताछ कर रही है। संभवत: यह पैसा मनी लांड्रिंग से जुड़ा हो सकता है।