आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू में सांगठनिक मजबूती पर काम शुरू हो गया है। इसी के तहत हाल के लोकसभा चुनाव में बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं की JDU में सफाई करते उनपर बड़ा एक्शन लिया गया। लखीसराय में तीन नेताओं को जेडीयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें लखीसराय जदयू जिला उपाध्यक्ष कपिलदेव महतो, जिला सचिव प्रशांत कुमार और जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जैनुल हक शामिल हैं। इन सभी पर पार्टी से बगावत का आरोप लगा था।
लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी संजय झा को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने पहले ही दिन से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक तैयारियों की रूपरेखा रख दी है। अब इसी पर कार्य जिला और प्रखंड स्तर तक शुरू किया गया है। लखीसराय में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार नगर भवन में जिला जेडीयू की बैठक नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिन नेताओं ने पार्टी के खिलाफ कार्य किया, उन पर पार्टी द्वारा कार्रवाई की गई है।