जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ में आज सावन की चौथी सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ। मंदिर में आज सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान जल चढ़ाने की आपा—धापी में वहां अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में सात लोगों की कुचलने से मौत हो गई जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कई घायल, मृतक आंकड़ा बढ़ने की आशंका
जानकारी के अनुसार सवान की चौथी सोमवारी होने की वजह से आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ में अचानक धक्का-मुक्की होने लगी और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे तथा भीड़ उन्हें कुचलती चली गई।पुलिस-प्रशासन की टीम ने वहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मचने का आरोप
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया जिसके कारण भगदड़ मची। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले थे। उनका दावा है पुलिस-प्रशासन अगर सजग रहती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। मरने वालों को परिजनों ने तो यह तक आरोप लगा दिया कि अगर पुलिस लाठियां नहीं चटकाती तो भगदड़ ही नहीं मचती। पुलिस की लाठी के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे।