-विद्युत विभाग की बड़ी छापेमारी, चोरी की बिजली से चल रहा था राइस मिल
नवादा : विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेब गांव स्थित अमृता राइस मिल में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। राइस मिल के मालिक रतन सिंह पर 16 लाख 57 हजार 563 रुपये का जुर्माना लगाया है।
रजौली विद्युत प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार द्वारा प्राथमिकी के लिए नेमदारगंज थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि छापेमारी दल में रजौली विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता यासिर हयात, फतेहपुर कनीय विद्युत अभियंता धर्मजय कुमार कौशल, अकबरपुर के कनीय विद्युत अभियंता संजीव कुमार सहित अन्य क्षेत्रीय विद्युत कर्मी शामिल थे। नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेब गांव स्थित अमृता राइस मिल पहुंचे, जहां जांच करने पर बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया।
रजौली के कार्यपालक विद्युत अभियंता यासिर हयात ने बताया कि बरेब में स्थित राइस मिल के औद्यौगिक परिसर में जांच दल पहुंची तो पाया गया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के 11 केवी तार में तीनों फेज में टोका फंसाकर अवैध रूप से 81 केवीए विद्युत ऊर्जा की चोरी कर राइस मिल चला रहे थे। परिसर में लगे एलटीसीटी मीटर संख्या X 1673698,200/5 amp से अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। मीटर का एमआरआई करने उपरांत 84698 केवीएच मैक्स डिमांड 81 केवीए पाया गया।
राइस मिल के मालिक रतन सिंह के उक्त कृत्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 16 लाख 57 हजार 563 रुपयेए राजस्व की क्षति हुई और इतनी राशि का आर्थिक लाभ अमृता राइस मिल के संचालक रतन सिंह को हुआ है। फिलहाल इस मामले में रजौली प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार के द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत के तहत विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नेमदारगंज थाना की पुलिस को आवेदन दिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट