अरवल- मृतक अयोध्या सिंह के परिजनों से मिलने के लिए पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार कोहडोल गांव पहुंचकर ढांडस बंधाते हुए घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इन्होंने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस गांव में अब तक इस तरह की पांच हत्याएं की जा चुकी है और अभी तक इन हत्याओं में शामिल हत्यारो को गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इन सभी हत्याओं में एक ही गिरोह का शामिल होने का खुलासा हुआ है यही नहीं पुलिस की हर एक गतिविधियों की जानकारी स्थानीय चौकीदार के द्वारा हत्या करने वाले गिरोह को दिए जाने का खुलासा हुआ है।
उधारी नहीं देने पर हुई हत्या
वहीँ, उन्होंने कहा कि चौकीदार के संलिप्तता के कारण ही अन्य हत्याओं का अब तक उद्वेदन नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि मृतक अपने जीवकोपार्जन के लिए अंडा बेचने का कार्य करते थे। इनकी दुकान से हत्या में शामिल गिरोह के लोग पूर्व में अंडा खाए थे। जिसके उधारी मांगने के कारण कहा सुनी हुई और इस पर इस गिरोह के द्वारा मृतक अयोध्या सिंह पर जानलेवा हमला किया गया जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई हत्या में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह से भी मांग की गई है।
सरकार से मुआवजा-नौकरी की मांग
इन्होंने मृतक के आश्रितों को तत्काल 5 लाख रु मुआवजा और उनके एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से किया है। हालांकि, इस हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है जिसके कारण 110 को घंटो जाम किया गया था प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर आवागमन को सुचारु किया गया था। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अजय कुमार अलमस्त के अलावे अन्य समर्थक मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट