गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया है। जब्त रेडियोएक्टिव पदार्थ का वजन करीब 50 ग्राम है और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 850 करोड रुपये बताई जाती है। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई एसटीएफ, एसओजी 7, डीएआईयू और कुचायकोट पुलिस ने मिलकर किया। सूचना मिली थी कि यूपी से एक वाहन पर कुछ तस्कर प्रतिबंधित वस्तु से बिहार के रास्ते संभवत: नेपाल की तरफ मूव कर रहे हैं। इसी के बाद वाहन जांच की गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़
पुलिस ने रेडियोएक्टिव मैटेरियल के साथ कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल परमाणु बम बनाने और ब्रेन कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके 1 ग्राम की कीमत 17 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपये होती है। बकौल एसपी गोपालगंज यह एक प्रतिबंधित रेडियोएक्टिव पदार्थ है।
तीन में से दो तस्कर गोपालगंज व एक यूपी का
कैलिफोर्नियम का उपयोग न्यूक्लियर प्लांट में भी बिजली उत्पादन में किया जाता है। मामले में गिरफ्तार तीन तस्करों का सरगना छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है। बाकी दो तस्कर गोपालगंज निवासी हैं। इनमें से एक चंदन गुप्ता मोहम्मदपुर के कुशहर और दूसरा तस्कर चंदन राम गोपालगंज शहर का रहने वाला है।