नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में छात्र को घर से बुलाकर हत्या के बाद शव को ईंट भठ्ठा के पास फेंक दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब गांव के लोग शौच के लिए निकले। सूचना पाते ही परिजन वहां पहुंचकर देखे तो मृतक के शरीर से खून का रिसाव हो रहा था। इसके बाद परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी।
घर से बुलाकर साथ ले गया था दोस्त
जानकारी के अनुसार, नालंदा के नैरंगा गांव निवासी राजेश उर्फ राजेश केवट का 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को कल यानी गुरुवार की रात 8 बजे के करीब कुछ लड़के उसे घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी देर होने के बाद जब खोजबीन की गई तो रात को कुछ पता नहीं चला। दोस्तों ने भी पूछने पर कुछ नहीं बताया और बोला कि रात को ही घर चला गया था। जब सुबह स्थानीय लोग शौच के लिए निकले तो देखे की ईंट भठ्ठा के पास दीपक का शव फेंक हुआ था। और शरीर से खून का रिसाव हो रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
दीपक के शरीर पर चोट के निशान
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन पुलिस फिलहाल अपने स्तर से जांच कर रही है। वहीँ, बताया जा रहा है कि दीपक का किसी से दुश्मनी नहीं थी और उसके परिजन मजदूरी कर के अपना दिनचर्या चलाते हैं। दीपक के शरीर पर चोट के निशान है लेकिन अब पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा कि कैसे दीपक की हत्या की गई।