-जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने बच्चों के साथ लिया भोजन का आनंद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अमावां के प्रांगण में तिथि भोज का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजक पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, योगेन्द्र पासवान, महेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, रूद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर रजौली एमडीएम बीआरपी शंकर कुमार ने कहा कि पीएम पोषण योजना निदेशक के आदेशानुसार तिथि भोज आयोजित की जा रही है। इससे विधालय के प्रति समुदाय की सहभागिता बढ़ती है। साथ ही इस तरह के आयोजन से विधालय में उत्साह का माहौल बढ़ता है और बच्चों को विधालय में नियमितता पर बल मिलता है। कार्यक्रम के बाद आयोजकों द्वारा सभी छात्रों के साथ बैठ कर भोजन किया।
इस अवसर पर विधालय शिक्षक शंभू चौधरी, सुबोध सिंह, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, शारिका कुमारी, नीलम कुमारी, सुमन सौरभ सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अन्य उपस्थित थे। तिथि भोज में बच्चों को पूरी-सब्जी, खीर खिलाया गया। विधालय में कुल 444 नामांकित बच्चों में 400 छात्रों ने तिथि भोज का आनंद लिया। मौके पर विधालय शिक्षा समिति सचिव आशा देवी सहित विधालय में कार्यरत तीनों रसोईया आदि उपस्थित थे।