नवादा : जिले से इस वक्त बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आसमान से मौत बरसी है। जी हां, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ठनका गिरने से मां और बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बालिका गंभीर रूप से जख्मी हुई है। घटना के बाद गांवों में चीख-पुकार मची है।
आसमान से बरसी मौत
जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बालिका गंभीर रूप से जख्मी हुई है। मृतकों में अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी पति लखन यादव, संजय यादव पिता लखन यादव, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी पति रूपन यादव और कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार पिता नरेश यादव बताए जाते है। जख्मी तीन वर्षीय तन्नु कुमारी ओरैया गांव की है। रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांवो के शामा पंडित पिता ब्रह्मदेव पंडित की भी मौत हो गयी है।
गांवों में मची चीख-पुकार
घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मची है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा है।
भईया जी की रिपोर्ट