पटना : कुशल राजनीतिकार और जन सुराज पद यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में सरकार को किसी पर कोई ध्यान नहीं है चाहे वो युवा हो, महिला हो या फिर कोई आम। सरकार को तो बस जाति के ऊपर बात करनी है। आज हीमोग्लोबिन और कैल्शियम की कमी महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को आपके बच्चों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है।
बिहार की महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज 55-60 साल से ज्यादा उम्र की महिलायें शायद ही कोई दिखती है, जो ऊपर से झुकी न हो। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन और कैल्शियम की कमी इतनी ज्यादा है कि पुरुषों की तुलना में उनका शरीर पहले झुकने लगता है। पांच फीट पांच इंच से लंबी महिला शायद ही गांव में दिखे।
ऐसा नहीं कि जो नाटा है वो कम समझदार है। दुनिया भर में जो अध्ययन हुए वे हाइट और लाइफ टर्म अर्निंग में परस्पर संबंध बताते हैं। यह एक बड़ी समस्या है। आपलोग वोट नहीं बेचिये बच्चों के भविष्य और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट दीजिये।