जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में समारोह पूर्वक वितरित किया गया आयुष्मान कार्ड
कलेर,अरवल –प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में मंगलवार को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की उपस्थिति में आयुष्मान कार्ड का वितरण समारोह पूर्वक किया गया।समारोह में सिविल सर्जन, डीपीओ के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ मंचासीन पदाधिकारीयों के स्वागत से किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर डीएम एवं अन्य पदाधिकारी का स्वागत किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने डीएम एवं अन्य अधिकारियों को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात नोडल पदाधिकारी ने 18 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित विशेष अभियान में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मियों एवं लाभूको के प्रति आभार प्रकट किया।
मौके पर डीएम द्वारा 20 लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड एवं 25 किशोरियों के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ किट का वितरण किया गया। वहीं डीएम के उपस्थिति में तीन गर्भवती को गोद भराई एवं मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान है। किसी गरीब के घर में कोई बीमारी हो जाती थी तो उसके यहां मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता था।कोई भी बीमारी होने पर परिवार कर्ज के तले दब जाता था।
केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों की परेशानी को दूर किया है। अब इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रतिवर्ष दी जाएगी। शीघ्र ही बचे हुए लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही अस्पताल में रहने खाने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था दी जाती है।इस कार्ड का लाभ जिला के प्रत्येक लोगों को मिले इसके लिए विशेष अभियान चलाकर काफी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।शीघ्र ही सभी लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा।आयुष्मान कार्ड बनाने में हमारा जिला अग्रणी रहा है इसके लिए इस कार्य में लगे सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अरवल –जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अरवल जिला अंतर्गत विश्व स्तानपन सप्ताह के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद, कलेर में किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, डायरिया प्रबंधन एवं अन्य बीमारियों से बचाव के बारे मे बताया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा मिशन शक्ति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई एवं लोगों को बेटा-बेटी में किसी भी तरह का भेद-भाव न करने की सलाह दी गई।
उनके द्वारा मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजना यथा हब, वन स्टॉप सेन्टर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अन्य के बारे में बताया गया। साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में भी उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं से चर्चा की गई एवं स्तनपान शपथ भी दिलाया गया। मौके पर उपस्थित किशोरियों को एमएचएम किट एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओ के बीच पोषण कीट का वितरण भी जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के साथ अन्य उपस्थित रहे।
वृक्ष साक्षात देवता है वृक्ष की सेवा देवता की सेवा के समान – योगेंद्र प्रसाद
अरवल –अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शकुराबाद के कुरहारी गांव में योगेंद्र प्रसाद के 55वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया। अपने जन्मदिन के पावन अवसर योगेंद्र प्रसाद ने वृक्षारोपण अभियान की महत्ता बताते हुए कहा कि वृक्ष साक्षात देवता हैं,वृक्ष की सेवा देवता की सेवा के समान है।एक वृक्ष दस पुत्र समान है।
वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।हम सभी को जन्मदिन के अवसर पर कम से कम दस पौधा वर्ष में जरूर लगाना चाहिए एवं उसकी सेवा करनी चाहिए। इस बारिश के मौसम में पौधरोपण को गति देने की आवश्यकता है।पौधरोपण के द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। गायत्री परिवार के द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम निश्चित रूप से जिला को हरा-भरा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के व्यवस्थापक कौशल कुमार उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट