चुनाव आयोग ने बिहार की दो राज्यसभा सीटों समेत 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। इस संबंध में आयोग की तरफ से बताया गया कि इन राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 सितंबर को होगा। हाल के संसदीय चुनाव में बिहार से आरजेडी और बीजेपी से एक-एक राज्यसभा सदस्य के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसके साथ ही काराकाट सीट से हार के बाद शांत बैठे रालोमो नेता उपेंद्र कुशवाहा के भी फिर से एक्टिव होने का टाइम आ गया है। उन्हें पहले ही भाजपा ने अपने कोटे से राज्यसभा भेजने का ऐलान कर रखा है।
जानकारी के अनुसार उपचुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अगसत को की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा और दोनों सीटों के लिए मतदान 3 सितंबर को कराया जाएगा।
आरजेडी से मीसा भारती और भाजपा के विवेक ठाकुर के लोकसभा सदस्य बनने से ये दोनों सीटें रिक्त हुईं हैं।