बिहार में आज बुधवार से तमाम जिलों में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुरू हो रही है। लेकिन इस परीक्षा के शुरू होने से पहले ही खगड़िया जिले में इसका फर्जी आंसर शीट सर्कुलेट होने लगा। सोशल मीडिया पर भी इसके आने से हड़कंप मचने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने फर्जी आंसर सीट बरामद किया। ताजा जानकारी के मुताबिक इस सिलसिले में 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
खगड़िया के परबत्ता में कार्रवाई
सातों लोग फर्जी आंसर सीट को सर्कुलेट कर रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस को खबर मिली कि परबत्ता क्षेत्र के एक विवाह भवन में करीब 90 परीक्षार्थी एकत्र हुए और उन्हें फर्जी आंसर शीट दिए गए हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन सभी की जांच की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें खगड़िया के बाहर के कई बच्चे भी शामिल हैं जिनका परीक्षा केंद्र खगड़िया में है।
विदित हो कि आज से 21 हजार सिपाहियों की भर्ती को लेकर पहले चरण की लिखित परीक्षा पूरे बिहार में आयोजित की गई है। इसमें करीब 2.90 लाख परिक्षार्थियों को शामिल होना है। इसके लिए प्रदेश भर में 545 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।