-बर्खास्तगी के बावजूद कर रहे हैं ड्यूटी
नवादा : जिले के शिक्षक नियोजन में भ्रष्टाचार चरम पर है। हालात यह है कि फर्जी प्रमाणित होने व चयन मुक्त किये जाने के बावजूद न केवल ड्यूटी कर रहे हैं बल्कि वेतन का भुगतान भी किया जा रहा है।
ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बाराइजरा का है। आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना के आलोक में विद्यालय प्रधान उज्जवल कुमार आजाद का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रांत 693 दिनांक 03/03/24 के द्वारा चयन मुक्त करते हुये वेतन भुगतान पर रोक का आदेश निर्गत किया था।
पुनः ज्ञापांक 2234 दिनांक 07/03/24 के द्वारा नियोजन इकाई व चयन मुक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया था बावजूद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा रही है। और तो और ड्यूटी भी ली जा रही है।
इस बावत आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर उपरोक्त आदेश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सूचित करने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट