बेतिया : प्रेमी युगल को बिजली के खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए चनपटिया प्रखंड के पिपरा गांव के दस नामजद और पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण एक युवक और एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर दोनों को बेरहमी से पीट रहे हैं। युवक और महिला चीख-चीख रहे हैं वहीँ, कुछ लोग तमाशबीन बने हुए हैं। महिला के उसका एक छोटा बच्चा भी है।
जानकारी के अनुसार, चनपटिया प्रखंड के पिपरा गांव निवासी पीड़ित महिला तीन बेटे और एक बेटी की शादीशुदा माँ है। युवक कुंवारा है। दोनों को साथ बांधकर ग्रामीण बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई किया है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि वीडियो की गहनता से जांच-पड़ताल करने के बाद 10 लोगों को नामजद कर 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।