बेखौफ अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना में भीषण बैंक डकैती को अंजाम दिया है। आज सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से 22 लाख कैश लूट लिया और आराम से फरार हो गए। बैंक लूट की यह वारदात पाली के निकट दुल्हिन बाजार स्थित पीएनबी के कोरैया ब्रांच में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में छानबीन शुरू कर दी है। जिले की सभी सीमाएं सील कर वाहन चेकिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज जैसे ही बैंख खुला, अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही उन्होंने हथियार के बल पर कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने बैंक का शटर गिरा दिया और अंदर किचन वाले कमरे में सभी को बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वइंट पर लॉकर खुलवाया और करीब 22 लाख लूटकर आराम से फरार हो गए।
खबर है कि बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी रिट्रीव करने की प्रक्रिया चल रही है ताकि घटना किस तरह अंजाम दी गई, इसका पता लगाया जा सके। यह भी कहा जा रहा कि लुटेरे सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ लेते गए हैं।मौके पर बड़ी संख्या में जवान और अफसर पहुंचे हुए हैं।