गोपालगंज में एसपी कोठी के बिल्कुल करीब एक बीए के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। छात्र को कुछ लोग उसके घर से बुलाकर रविवार की देर शाम ले गए थे। आज सोमवार की सुबह उसका शव टाउन थानांतर्गत हजियापुर ऑफिसर कॉलोनी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान ब्रजेश सोनी के पुत्र सावन कुमार के रूप में की गई है। वारदात स्थल डीएम और एसपी आवास से सटा हुआ है।
खबर है कि छात्र के शव को एनएच-27 पर रखकर परिजन और आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।डीएम-एसपी आवास के पास सड़क जाम कर लोगों ने वरीय अधिकारियों को वहां बुलाने की मांग की। वही एसपी ने मामले में एसआईटी गठित कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी है। मृतक का पिता ई-रिक्शा चलाता है। उसने पुलिस पर मामले में ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाया।