आउटसोर्सिंग के लापरवाही के कारण टॉर्च के सहारे चिकित्सक ने किया इलाज
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा में टार्च की रोशनी में चिकित्सकों को शुक्रवार की रात्रि में मरीजों की चिकित्सा करनी पड़ी। आउटसोर्सिंग कंपनी की लापरवाही यहां देखने को मिली। इस संबंध में पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात 2 बजे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी ।शहर तेलपा में स्वास्थ्य सेवा 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है। बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद मरिज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि को जनरेटर चलाने के लिए कहा गया। लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा चिकित्सक को जानकारी दी गई कि डीजल नहीं है।
डीजल नहीं रहने के कारण जनरेटर चालू नहीं किया जा सका। जिसके कारण चिकित्सक को टांर्च की रोशनी में शनिवार की सुबह तक कार्य करना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नवयुवक संघ सरमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा आउटसोर्सिंग सेवा प्रदान की जा रही है। उनकी लापरवाही के कारण चिकित्सकों को टोर्च की रोशनी में काम करना पड़ा। उनकी लापरवाही के संबंध में पूर्व में भी लिखा जा चुका है। इस मामले में भी स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।
दस घंटे तक विद्युत आपूर्ति रही बाधित लोग होते रहे परेशान
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि से लेकर शनिवार की सुबह तक 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसके फल स्वरुप शनिवार की सुबह लोगों को पीने की पानी समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात 2 बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इसके उपरांत लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रही तथा शनिवार को 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन यह विद्युत आपूर्ति मात्र 20 मिनट हुई।
इसके उपरांत पुनः विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई तथा बिजली आने एवं जाने का सिलसिला लगातार जारी है ।आधे 1 घंटे बिजली आती है इसके बाद पुनः बिजली चली जा रही है। जिससे बिजली विभाग के उपभोक्ता परेशान है। बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की रात बिजली की तार में वर्षा होने के कारण वृक्ष सट रहे थे जिसके कारण फाल्ट हो रहा था। वृक्ष की टहनियों को हटाने के बाद शनिवार को विद्युत आपूर्ति शुरू की गई।
बिजली की लुका छुपी के कारण लोगों की परेशानी बढी हुई है। जिन लोगों के पास इनवर्टर है उनका इनवर्टर भी फेल हो चुका है। राहत की बात यह है कि मौसम अभी मेहरबान है ।लगातार हो रही वर्षा के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तथा ठंडी हवाएं बह रही है। जिससे लोगों की परेशानी कम है।
जल निकासी नहीं होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल जमाव, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में बारिश से जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मेहंदीया मधुश्रवा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर , मेहंदीया मधुश्रवा मुख्य सड़क पर जयबीघा गांव के पास, मेहंदिया बाजार,परासी बाजार, मेहंदिया कोयल भूपत सड़क पर हल्की बारिश के बाद सड़क पर जल जमा हो जाता है। पानी जमा होने के कारण सड़कों की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो गई है जिससे सड़क से गुजरने के लिए वाहन चालकों को सोचना पड़ता है। दुर्भाग्य की बात है कि जल जमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासन का ध्यान स्थानीय लोगों द्वारा आकृष्ट कराया गया है लेकिन किसी का ध्यान ईस ओर नहीं है।
स्थानीय नारायण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 अति व्यस्त सड़क है। प्रतिदिन काफी संख्या में रात दिन सड़क पर वाहनों का परिचालन होता है। बावजूद जल निकासी नहीं होने के कारण हर हमेशा सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है जिस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। जिससे राहगीरों के साथ वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के पानी का छींटा दुकानों तक पहुंच रहा है। सड़क पर चलने वाले राहगीरों को पानी का छीटा पड़ रहा है, रोज वहां चल वाहनों एवं राहगीरों के बीच तू तू में में हो रहा है, कभी-कभी तो यह तू तू मैमम मारपीट में बदल जाता है।
इस जल जमाव से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जल जमाव का मुख्य कारण जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है,नाला की सफाई नहीं होने से बारिश के बाद मुख्य सड़क गंदा पानी से जलमग्न हो जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि नेता लोग चुनाव आते ही बड़े-बड़े वादे करते हैं,किए गए विकास कार्यों को बताते हैं लेकिन यह सभी सड़क विकास कार्य के किए वादे की पोल खोल रही है।
बिजली व्यवस्था एवं लो वोल्टेज की समस्या गहराई, आमजन परेशान
कलेर,अरवल -बीते चार दिनों से प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। घंटों बिजली काटे जाने से उपभोक्ताओं की परेशानी काफी बढ़ गई है। जगह-जगह पोल उखड़ने और तार टूटने से बार-बार मेंटेनेंस के लिए लाइन काटी जा रही है। शुक्रवार को पूरे दिन लाइन नदारत रहा। रात्रि में 12बजे के बाद फिर से लाइन कटी तो शनिवार को दिन में12 बजे के बाद ही लाइन दिखाई दिया। वैसे तो लो वोल्टेज एवं पावर कट की समस्या लगातार रह रहा है किंतु लंबे समय तक लाइन काटे जाने से लोगों के जरूरी कामकाज एवं व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।
मेहंदिया बाजार के व्यवसायी पुनूष शर्मा ने बताया कि लाइन नहीं रहने से व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया है। गर्मी में ग्राहक दूकान के अंदर नहीं जा रहे हैं वहीं पूरे दिन दुकानदार बाहर बैठकर पंखा झल रहे हैं। आटा चक्की एवं तेल व्यवसायी नारायण शर्मा ने बताया की हमारे यहां चार-चार कर्मी काम कर रहे हैं जिसे प्रतिदिन मजदूरी देना पड़ता है अभी सबको बैठा कर मजदूरी दे रहा हूं। पिछले तीन दिनों में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की माने तो घरों में लगी पानी की मोटर नहीं चलने से बिजली के साथ पानी की भी समस्या हो रही है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग बाजार की ओर भाग रहे हैं जहां इनवर्टर से चलाए जा रहे हैं लाइन से कुछ ही लोगों का मोबाइल चार्ज हो रहा है।
अधिकांश मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। लो वोल्टेज के चलते लोग घरों में टीवी, फ्रिज, प्रेस, कूलर,पंखे सहित अन्य उपकरण नहीं चला पाते हैं। कम वोल्टेज से उपकरण जलने का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली समस्या के बारे में अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बेलांव गांव में बिजली से परेशान लोगों ने रात 11 बजे खुद पोल पर चढ़कर लाइन ठीक किया।ग्रामीणों ने बताया कि ग्रीड में फोन करने के बाद भी कोई मिस्त्री नहीं आता है।
जिससे हम सब स्वयं लाइन ठीक कर रहे हैं। पूर्व में भी इन युवकों द्वारा गांव में बिजली के जर्जर तार को बदला गया था। लोगों का कहना है कि समय पर विभाग द्वारा मेंटेनेंस नहीं किया जाता है। जगह-जगह पुराने पोल गड़े हुए हैं। जर्जर तार के बराबर टूटने से बिजली समस्या आ रही है।परेशान उपभोक्ताओं ने चेतावनी भरी लहजे में कहा है कि शीघ्र बिजली समस्या से निजात नहीं मिला तो लोग विवश होकर आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे।
इस संबंध में पहलेजा ग्रीड के कनीय अभियंता पंकज प्रसून ने बताया की हमारे कर्मी दिन-रात समस्या से निजात दिलाने में लगे हुए हैं। जहां कहीं भी कोई समस्या होती है स्वयं वहां जाकर समस्या को दूर करवाते है। जब कभी गंभीर समस्या आने पर लंबी लाइन काटी जाती है।वैसे बरसात में लगभग सभी जगहों पर बिजली समस्या बनी रहती है। बरसात के बाद युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस कार्य चलाया जाएगा जिससे बिजली समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट