गया : गया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी पीयूष कुमार को गोली मारकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना गया के शेरघाटी थाना के नई बाजार की है। सूचना के बाद तुरंत एक्शन में आते हुए पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र से दो अपराधी को गिरफ्तार कर ली है। वहीं, तीसरा अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से पिस्तौल और कैश को भी जब्त कर ली है।
अपराधियों ने पेट में मारी गोली
जानकारी के अनुसार, बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी शेरघाटी के बसंत बाग निवासी पीयूष कुमार को पहले से घात लगाए तीन की संख्या में अपराधी ने गोली मार दी। गोली पीयूष कुमार के पेट में लगी और वो अचेत होकर गिर पड़े इतने में अपराधी उसके पास मौजूद कैश वाला थैला लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को एक पिस्तौल और कैश के साथ डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी कर लिया। वहीं, तीसरा भागने में कामयाब रहा।
दो कैश-पिस्टल के साथ गिरफ्तार
घटना के सम्बन्ध में सब इंस्पेक्टर संतोष राम ने बताया कि शेरघाटी थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एक लूट की घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद हमलोगों ने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद दो अपराधियों को डोभी थाना क्षेत्र से एक पिस्तौल और कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीँ उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। तीसरा को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।