सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय परिसर में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत एक रेल कर्मी का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने के बाद से पुलिस महकमे में कौतुहल का विषय बना हुआ है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय निमाई चंद्र मंडल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक़, सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय परिसर में मॉडल के रूप में खड़ी स्टीम इंजन के पीछे एक रेल कर्मी का मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ संदिग्ध स्थिति में शव को पुलिस द्वारा बरामद की गई है। मृतक रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि रेल कर्मियों के द्वारा शव की सूचना रेलवे अधिकारी को दी गई, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद आरपीएफ और हरिहरनाथ थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। सभी लोग रेलकर्मी को रेल मंडल चिकित्सालय में ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, रेल मुख्यालय परिसर में शव पाए जाने की सूचना के बाद रेल कर्मियों में खलबली मच गई। अधिकारी सहित कर्मियों में खलबली मच गई। वहीँ, सूचना के बाद पहुंची हरिहरनाथ थाना प्रभारी स्वर्ण सुप्रिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। और उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर के उचित कार्रवाई की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ़ होगा।