झारखंड की राजधानी रांची में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। मृतक की पहचान स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के रूप में की गई है। सब इंस्पेक्टर का शव कांके रिंगरोड से बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
स्पेशल ब्रांच में थे तैनात, पीठ में मारी गई है गोली
वारदात बीती देर रात को अंजाम दिये जाने की आशंका है। अनुपम को पीठ के पीछे से गोली मारी गई है। गोली पीठ को भेदते हुए आर-पार हो गई। घटनास्थल पर अनुपम का मोबाइल व मोटरसाइकिल पाया गया है। सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप 2018 बैच के दरोगा थे। इस समय वह स्पेशल ब्रांच में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे तथा कोकर स्थित सरना टोली के रहने वाले थे।
हत्या का शक साथी दो सब इंस्पेक्टरों पर
जानकारी के अनुसार दारोगा अनुपम कच्छप बीती देर शाम विभाग के ही दो अन्य सब इंस्पेक्टरों के साथ रिंग रोड के एक होटल में खाना खाने आए थे। उसके बाद ही उनकी हत्या की गई होगी। हत्या का शक सब इंस्पेक्टर के दोस्तों पर ही जा रहा है। घटना के बाद उसके एक दोस्त ने ही शव को रिम्स पहुंचाया था, जबकि उसके दूसरे दोस्त ने कांके थाना पुलिस को सूचना दी। दोनों सहकर्मी कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं।