नवादा : मामलू जमीन विवाद में बीते 28 जुलाई को एक शख्स ने कुदाल से हमला कर के अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने पर आरोपी खुद थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चैनपुरा गांव निवासी बाल्मिकी सिंह का अपने ही भाई परशुराम सिंह के परिवार के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। 28 जुलाई को दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ। इस क्रम में परशुराम सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह ने बाल्मिकी सिंह पर कुदाल से हमला कर दिया। हमले में घायल बाल्मिकी सिंह को परिजन इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गए थे। सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। इलाज के क्रम में बाल्मिकी सिंह की मौत हो गई।
घटना के बावत परिजनों के फर्दबयान के आधार पर 30 जुलाई को वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस दविश के बीच आरोपित ने 1 जुलाई को थाने में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस बावत पुलिस द्वारा जारी अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस दविश के कारण आरोपित ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने यह स्वीकार किया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसने कुदाल से चाचा पर हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई।
भईया जी की रिपोर्ट