नीट पेपरलीक मामले में सीबीआई ने ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर से तीन मुन्नाभाइयों को दबोचा है। पटना में सीबीआई की विशेष अदालत में इन तीनों की पेशी हुई जिसके बाद सीबीआई की टीम को इनका 5 अगस्त तक का रिमांड मिला है। पकड़े गए मुन्नाभाइयों में धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार और रंजीत कुमार शामिल हैं। इन तीनों के बारे में कहा जा रहा है कि ये सेटर गैंग से जुड़े हैं और इनका सीधा कनेक्शन मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से रहा है।
सीबीआई इनके जरिए संजय मुखिया तक पहुंचने और उसको दबोचने की कोशिश में है। सीबीआई ने तीनों के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर उसका डेटा हासिल करने में लगी है जिससे आगे की लीड पर रोशनी पड़ सके। वहीं इनके बैंक खातों की जांच के अलावा कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रेवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इन तीनों के भुवनेश्वर में ठिकाने की जानकारी संजीव मुखिया के रिश्तेदार रॉकी से हुई पूछताछ में मिली।