पटना वाले खान सर के कोचिंग संस्थान पर बिहार सरकार ने ताला जड़ दिया है। जांच के दौरान उनके कोचिंग संस्थान में कई खामियां मिली। दिल्ली हादसे के बाद सतर्क हुई बिहार सरकार राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच करा रही है। पटना में भी कल मंगलवार से ही जांच हो रहा है। आज बुधवार को पाया गया कि खान सर के बोरिंग रोड चौराहा, मुस्सलहपुर हॉट, राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर मानकों के अनुरूप नहीं है। इस कारण कोचिंग संस्थान को आज नोटिस थमा कर बंद कर दिया गया।
बिहार के शिक्षा मंत्री ने राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच करने का आदेश दिया है।
पटना के नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक तकरीबन 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की गई है जिसमें खान सर की ‘जीएस क्लासेस’ और अन्य संस्थान शामिल हैं। पटना एसडीएम ने जांच के दौरान यह पाया गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है। कुछ जगहों पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिस पर संज्ञान लिया जा रहा है।
जांच के दौरान यह पाया गया कि पटना के कई कोचिंग सेंटर तो ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। प्रशासन की तरफ से कोचिंग सेंटर में फायर सिस्टम का होना अनिवार्य बताया गया है, जो ज्यादातर संस्थाओं के पास नहीं मिला। कुछ के पास मिला भी तो उनके पास एनओसी नहीं था।