शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण यानी TRE.3 की परीक्षा हाल ही में ली गई है। अब इसके प्रतिभागियों को नंबर बढ़ाने के लिए और टीचर भर्ती में पास करवाने के लिए फ्रॉड कॉल आ रहे हैं। यह फ्रॉड कॉल पटना और अन्य जिलों के छात्रों को आने की सूचना के बाद BPSC ने प्रतिभागियों को सचेत किया है। छात्रों को आ रही इन कॉल्स में उनकी डिटेल्स मांगकर और संभावित कट ऑफ बताकर नंबर बढ़वाने की गारंटी दी जा रही है। BPSC ने छात्रों से कहा है कि वे ऐसी किसी भी कॉल पर विश्वास ना करें।
क्या कहा BPSC अध्यक्ष ने?
BPSC अध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई है। इसलिए कोई भी व्यक्ति संभावित कट ऑफ और मार्क्स की जानकारी कैसे दे सकता है। उन्होंने बताया कि जब छात्र साइबर कैफे से फॉर्म भरते हैं, तो उनका डेटा लीक हो जाता है। इसी कारण फ्रॉड कॉल्स आते हैं। BPSC अध्यक्ष ने चेताया कि जो लोग इस तरह के कॉल और मैसेज भेज रहे हैं, उनके खिलाफ साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
छात्रों को ऐसे आ रहे फ्रॉड कॉल
जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती TRE.3 परीक्षा की समाप्ति के बाद पटना और बाकी जिलों के कई छात्रों को फ्रॉड कॉल आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उनके चार से पांच नंबर कम हैं। बोलने वाला बीपीएससी कार्यालय में कार्यरत किसी व्यक्ति का नाम भी बताता है और नंबर बढ़वाने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपये की डिमांड करता है। बीपीएससी की तरफ से कहा गया कि छात्र ऐसी किसी भी कॉल पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।