दिल्ली कोचिंग हादसे का असर पटना में भी दिखने लगा है। राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत वाले हादसे से सबक लेते हुए पटना जिला प्रशासन ने जिले में संचालित करीब 20 हजार छोटी—बड़ी कोचिंग संस्थानों की जांच करने का आदेश दिया है। यह जांच आज 30 जुलाई से शुरू भी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने एसडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए छह टीमों का गठन किया है जो सभी कोचिंग संस्थानों के इनफ्रास्टक्चर, प्रवेश—निकास, सुरक्षा मानकों और रजिस्ट्रेशन आदि की जांच करेंगी। इस टीम में अग्निशमन अधिकारी, बीईओ, सीओ और क्षेत्र के थानाध्यक्ष भी शामिल होंगे। अगर किसी भी संस्थान में उपर्युक्त में से कोई भी त्रुटी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पटना प्रशासन ने दिल्ली स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के आलोक में यह कार्रवाई शुरू की है। दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया था जिसमें डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इनमें से एक छात्रा तान्या बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी।