नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया गया उद्घाटन
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर में सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक पप्पू रजक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामप्रवेश दूबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका,बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे। विद्यालय भवन कई महीनो से बनकर तैयार था, वहीं ग्रामीण, शिक्षक एवं बच्चे इस शुभ घड़ी के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।मध्य विद्यालय के एक कमरे में उच्च माध्यमिक विद्यालय का सारा कार्यकलाप किया जाता था,जिससे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई काफी प्रभावित होती थी। हालांकि उक्त विद्यालय के लिए अब कई शिक्षक विद्यालय में उपलब्ध है। विद्यालय भवन के अभाव में बच्चे नियमित रूप से सभी विषयों की पढ़ाई नहीं कर पाते थे।
उद्घाटन कर्ता के रूप में अपने संबोधन में रामप्रवेश दुबे ने कहा की शिक्षा के बल पर ही सबकुछ हासिल किया जा सकता है।विद्यालय भवन के अभाव में पंचायत के बच्चो को 4 से 5 किमी की दूरी तय करके करपी जाना पड़ता था,अब अपना विद्यालय भवन होने से काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने शिक्षको से आग्रह करते हुए कहा की शिक्षक समाज की रीढ़ होते है, साथ ही राष्ट्र निर्माता की उपमा दी गई है। सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन करे और बच्चो को अच्छी तालीम उपलब्ध कराएं। उन्होंने विद्यालय प्रधान पप्पू रजक के कार्यकलाप की भी सराहना की। विद्यालय प्रभारी ने बताया की वर्ष 2017 में मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया था। तब से मध्य विद्यालय के एक कमरे में मध्य विद्यालय के शिक्षक के द्वारा ही पठन पाठन कार्य करवाई जाती थी। लेकिन अब आठ शिक्षक भी उच्च माध्यमिक के लिए आ चुके है।
वर्तमान में कक्षा नौ में 117 कक्षा दस में 102 एवम ग्यारहवीं में 48 छात्र नामांकित है। अपना भवन हो जाने के पश्चात अब सभी वर्गो की पढ़ाई होगी। विदित हो की चार जुलाई को जागरण अखबार में इस खबर को विद्यालय भवन उद्घाटन के पूर्व हुए शौचालय की शीर्षक के साथ प्रमुखता से छापी थी। जिसमे लिखा गया था विद्यालय भवन का निर्माण होने के बावजूद भी संवेदक के द्वारा नही किया जा रहा हैंड ओवर।
मंझियावा गांव के बधार से तीन समरसेबल मोटर चोरों ने किया गायब
करपी,अरवल: सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के मानिकपुर थाना अंतर्गत मांझीयवा गांव के बधार से चोरो ने तीन किसानो का समरसेवूल मोटर की चोरी कर ली। लगातार हो रही मोटर की चीरी की घटना से गुस्साए किसानो ने उपाहारा मानिकपुर पथ को जाम कर दिया । तीन घंटे जाम रहने के पश्चात स्थानीय पैक्स अध्यक्ष व भाजपा नेता माधव कुमार उर्फ बड़े शर्मा एवम मानिकपुर पुलिस ने किसानो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मंझियावा गांव निवासी धीरेंद्र शर्मा, देवा बीघा निवासी अनीश यादव एवम रामनिवास यादव का समसेवल मोटर पटवन करने के लिय मांझियावा गांव के बधार में रखा था। इसी बीच रविवार की रात चोरों ने तीनो किसानो का मोटर चीरी कर लिया। इसके कुछ ही दिनों पूर्व भी विजय शर्मा,रामबिनोद शर्मा, नवल किशोर शर्मा, रामबिजय शर्मा, प्रमोद शर्मा एवम उपेंद्र शर्मा की भी चारो ने समरसेबल मोटर की चोरी कर ली थी।
भाजपा नेता ने बताया की पिछले पांच वर्षो में एक सौ से अधिक मोटर की चोरी हो चुकी है। किसानो ने बताया की बारिश नही होने के कारण हमलोगो को समरसेवुल मोटर के सहारे ही धान की रोपनी या रोपे गए धान की फसल को बचाने के लिए काफी परिश्रम करने पड़ रहे है। ऐसे में समरसेवुल का चोरी होते रहना चिंता का विषय बना हुआ है।
करपी शहर तेलपा देवकुंड पथ पर देर रात तक होता रहा बोल बम की जय घोष
करपी,अरवल: इमामगंज करपी शहरतेलपा भया देवकुण्ड पथ रविवार की पूरी रात बोलबम की जयघोष से गूंजता रहा। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है कि उदघोष एवम डीजे की धुन पर थिरकते शिव भक्त कावरिया से करपी की सड़के पटी रही है। रविवार की मध्यरात्रि बाद डाक बमो के करपी से गुजरने का सिलसिला शुरू हुई जो सोमवार की सुबह नौ बजे तक जारी रहा।
इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी के परिसर में बनाये गए विशेष विश्राम शिविर भोजन नाश्ता नींबू पानी की व्यवस्था के साथ साथ स्थानीय कलाकार लखन रसिया के द्वारा रात्रि में शिव भक्ति की गीत पर पर लोग झूमते रहे। डाक बमो के लिये चलते चलते नींबू पानी एवम फल दिए जा रहे थे तो पैरों की राहत के लिये टब में गर्म पानी नींबू डाल सड़क पर रखा गया था।
जिसमे पैर डाल बोलबम की नारा लागते हुए डाक बम बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के लिये नाचते गाते सिटी बजाते आगे बढ़ रहे थे। सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर करपी, रोहाई, बकतारी, इमामगंज ,पाठक बिगहा समेत अन्य शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ अहले सुबह देखी गयी जो शाम तक जारी रहा।
लक्ष्य प्राप्ति के संकल्प के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण में युद्ध स्तर पर जूटे पदाधिकारी और कर्मी
करपी,अरवल : जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिलाधिकारी के द्वारा कार्य योजना बनाई गई है। इस कार्य योजना के अनुसार सभी अधिकारी एवं कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने में जी जान से लगे हुए हैं। सोमवार को करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह अपने अन्य कर्मियों को साथ लेकर हंसराज बाग गांव में पहुंचे।
गांव के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाते हुए रोपनी का कार्य कर रही महिलाओं को समझने के लिए गांव के बधार में खेत के निकट चले गए। वहां रोपनी का कार्य कर रही सभी महिलाओं एवं अन्य लोगों को इन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के फायदे को बताया तथा कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड रहेगा उनकी चिकित्सा 5 लाख रुपए तक सरकारी खर्चे पर की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के संबंध में इन्होंने विस्तार से जानकारी दी। जिसके उपरांत महिलाओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाया गया।
प्रखंड विकास प्राधिकारी के साथ डाटा ऑपरेटर, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू आलम उपस्थित थे। उधर बंसी प्रखंड में भी आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा खटांगी पंचायत के नोडल अधिकारी मनीष रंजन ने रेपुरा,रिकेबी एवं खटांगी गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इनके साथ डाटा ऑपरेटर भी उपस्थित थे। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 31 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक दिन किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक भी की जा रही है।
प्राप्त आवेदनों को विभागीय मापदंडों के अनुसार जांच करने का दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार (नैदानिक स्थापन), अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में नैदानिक स्थापन अन्तर्गत जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लिनीक तथा नर्सिंग होम संचालन हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त तथा सिविल सर्जन-सह-असैनिक शल्य चिकित्सक को निदेशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों की अर्हता को जाँचते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि इसका शीघ्रता से निष्पादन किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को विभागीय मापदंडों के अनुसार जाँच करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित रहे।
अरवल पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान चला कर आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवल -पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 28 जुलाई को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीमअरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-एक, लूट के कांड में-एक, ऑर्म्स एक्ट में-दो और मद्यनिषेध के मामले में-चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना से तीन (मद्यनिषेध के मामले में-03) कलेर थाना से दो (ऑर्म्स एक्ट में-02)
मेहंदिया थाना से एक (लूट के कांड में-01)
किंजर थाना से एक (वारंटी-01)
रामपुर चौरम थाना से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
किया गया बरामद
01-देशी कट्ट्टा एवं 09-जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकल जब्त किया गया है। वाहन जांच अभियान के तहत एक हजार रु वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 04 ली० देशी शराब एवं 2700 ली० जावा नहुआ विनष्ट किया गया है।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे एक पेंड मां के नाम विशेष अभियान के तहत कलेर में किया गया वृक्षारोपण
कलेर,अरवल -भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के तहत कलेर में वृक्षारोपण किया गया। आरएसएस के जिला प्रचारक सौरभ कुमार एवं भाजपा किसान प्रजोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष द्वारा एक पेड़ लगाकर किया गया। तत्पश्चात बारी-बारी से लोगों ने वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।
मौके पर जिला प्रचारक ने कहा कि धरती पर पैदा होने वाले हर एक वनस्पति औषधि है, वृक्ष है तो जल है और जल है तभी धरती पर जीवन है। इस अभियान के तहत सभी लोगों को कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को खुशहाली मिल सके। वहीं जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में करोड़ों की तादात में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है।
आप सबों से आह्वान करता हूं कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। मां के नाम का पेड़ लगाना पर्यावरण की रक्षा का एक सुंदर तरीका है। यह न केवल धरती को हरा-भरा बनाता है बल्कि हमारी माता के प्रति प्रेम और सम्मान को भी दर्शाता है। हर पेड़ जो हम अपनी मां के नाम पर लगाते हैं वह हमारे पर्यावरण का प्रहरी बन जाता है। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कलेर मंडल अध्यक्ष विशाल कुमार, इंदल कुमार, अमन कुमार, बिट्टू कुमार,हरि ओम सहित दर्जनों स्कूली बच्चे शामिल थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट