बाढ़ : समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनाओं का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया।समाज कल्याण मंत्री श्रीसाहनी ने बख्तियारपुर में करीब एक सौ दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया और उन्होनें कहा कि बिहार में 15 हजार दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया तथा मंत्री श्रीसाहनी ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगों को रवाना किया।
मंत्री श्रीसाहनी ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनकी माता-पिता की मृत्यु हो गई हो या जो बच्चे बेघर हो निराश्रित हो तथा तलाकशुदा स्त्री हो। उनके आश्रितों को प्रति माह बिहार सरकार चार हजार रुपये देगी और पटना जिले में 240 लोगों को चिन्हित किया गया है।
उन्होनें कहा कि ऐसे पात्रता में जितने भी लोग आएंगे उन सभी को चार हजार रुपये दिया जाएगा। इस मौके पे राजद विधायक अनिरुद्ध यादव, पटना डीडीसी तनय सुल्तानिया, अनुमंडलाधिकारी शुभम कुमार, प्रखंड प्रमुख जयमाला देवी के अलावे अन्य पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट