बाढ़ : एएसपी दो के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चोरी के ग्यारह लाख चौहत्तर हजार छः सौ रुपए भी बरामद करने के साथ ही दो शातिर को भी गिरफ्तार कर लिया। अनुमण्डल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थिति इंडिया वन के एटीएम मशीन से पैसा चोरी हो जाने की खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई और इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस लगातार तकनिकी अनुसंधान तथा सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयावी मिली। इस बाबत जानकारी देते हुये एएसपी द्वितीय अभिषेक सिंह ने बताया की थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये एटीएम से रुपये चोरी के कांड का सफल उदभेदन कर इस मामले के दो आरोपी को रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखीसराय के तिलोखर गांव के राजेश कुमार एवं भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के ग्यारह लाख चौहत्तर हजार छः सौ रुपए को बरामद किया है। एएसपी श्रीसिंह ने बताया कि सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट