नवादा : नेमदारगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निलीमा राय ने दुधैली के पास छापामारी कर 1960 लीटर स्प्रिट के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया है। पटना मद्य निषेध विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी। पटना मद्य निषेध विभाग से गोविन्दपुर की ओर से ट्रैक्टर के माध्यम से शराब की बड़ी खेप नेमदारगंज की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी उसके बाद यह एक्शन लिया गया।
नेमदारगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि उन्हें पटना मद्य निषेध विभाग से जानकारी मिली थी कि गोविन्दपुर की ओर से एक ट्रैक्टर में छुपाकर भारी मात्रा में शराब नेमदारगंज की ओर लाया जा रहा है। जिसके बाद दुधैली के पास वाहन जांच के क्रम में ट्रैक्टर की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान सिमेंट की बोरी में छिपाकर लायी जा रही 44 प्लास्टिक जार में कुल 1960 लीटर स्प्रिट मिला जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।