बाढ़ : एएसपी अपराजित लोहान ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के साथ स्टेशन बाजार में घूम-घूम कर काफी गंभीरता से ज्वेलरी दुकानदारों सहित अन्य दुकानदारों की दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लेने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूर्णिया में ज्वेलरी दुकान में हुये करोड़ो की लूट को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एएसपी अपराजिता लोहान ने स्टेशन बाजार स्थित कई ज्वेलरी दुकान पर जाकर सुरक्षा के संदर्भ में जानकारी ली तथा उनके साथ मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं कई पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।
वहीं एएसपी ने दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये। पुलिस के इस पहल से दुकानदारों में पुलिस के प्रति विश्वास जगा है और दुकानदार अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। वहीं, एएसपी के स्टेशन बाजार में अपने दलबल के साथ घूम-घूम कर सुरक्षा का जायजा लिये जाने से आमजनों के बीच पुलिस प्रशासन की सराहना हो रही है और दर्जनों लोगों ने कहा कि इससे अपराधियों में ख़ौफ पैंदा होगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट